सच्चाई तो यह है कि जैसे लिंगम सर्वशक्तिमान परमात्मा का प्रतीक है, वैसे ही शिव नंदी (बैल) जीव (व्यक्तिगत आत्मा) का प्रतीक है। शिव लिंग के सामने बैठे नंदी इस बात का प्रतीक हैं कि मनुष्य को प्रकृति से विमुख होकर अपना सारा ध्यान केवल ईश्वर की ओर लगाना चाहिए।