ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन भजन
है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे
है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे
बेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातों में
मुख वो है जो हरी नाम का सुमिरन किया करे
हीरे मोती से नहीं शोभा है हाथ की
है हाथ जो भगवान् का पूजन किया करे
मर कर भी अमर नाम है उस जीव का जग में
प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
महलों में पली बन के जोगन चली
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
कोई रोके नहीं कोई टोके नहीं
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी
कोई रोके नहीं कोई टोके नहीं
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी
बैठी संतो के संग रंगी मोहन के रंग
मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
महलों में पली बन के जोगन चली
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
राणा ने विष दिया मानो अमृत पिया
मीरा सागर में सरिता समाने लगी
राणा ने विष दिया मानो अमृत पिया
मीरा सागर में सरिता समाने लगी
दुःख लाखों सहे मुख से गोविन्द कहे
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
महलों में पली बन के जोगन चली
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
अन्य संबंधित कहानियां और कथाएं

गीत गोविन्द : दिव्य धुन
श्रितकमलाकुचमण्डल धृतकुण्डल ए। कलितललितवनमाल जय जय देव हरे॥ दिनमणिमण्डलमण्डन भवखण्डन ए। मुनिजनमानसहंस जय जय देव हरे ॥ कालियविषधरगंजन जनरंजन ए। यदुकुलनलिनदिनेश जय जय देव हरे ॥ मधुमुरनरकविनाशन...

श्रीमन नारायण भजमन नारायण श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि
ऐ जीवन दाता हे भाग्य विधाता जग समझ ना पाया तेरा मेरा नाता मैं काया तुम हो प्राण मेरे भगवन श्रीमन नारायण नारायण नारायण भजमन नारायण नारायण नारायण श्रीमन नारायण भजमन नारायण श्रीमन नारायण नारायण...

जादू करके इंद्रेश उपाध्याय लिरिक्स हिंदी में
जादू करके… जादू करके… जादू करके ओ… जादू करके ओ पिया कित गयो जादू करके… जादू करके… जादू करके… जादू करके ओ… जादू करके ओ पिया कित गयो जादू करके… नंद नंदन पिया कपट जो किन्हो… नंद नंदन पिया कपट जो...

घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारो
घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारो घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो । राम जी आना, लक्ष्मण जी आना संग में लाना सीता मैया, मेरे घर में पधारो...

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की भजन
हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की भजन हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की, ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की ॥ श्लोक – ॐ श्री महागणाधिपतये नमः, ॐ श्री उमामहेश्वराभ्याय नमः। वाल्मीकि गुरुदेव के पद...

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय (x4) ॐ रामेश्वराय शिवे रामेश्वराये हर हर भोले नमः शिवाय (x4) ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय (x2) ॐ गंगाधाराये शिव गंगाधाराये हर हर भोले...

भक्ति में रतियों का संगीत: शिव अमृतवाणी
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ! ॥ भाग १ ॥ कल्पतरु पुन्यातामा, प्रेम सुधा शिव नाम हितकारक संजीवनी, शिव चिंतन अविराम पतिक पावन जैसे मधुर, शिव रसन के घोलक भक्ति के हंसा ही चुगे, मोती ये अनमोल ...

जगदाती पहाड़ों वाली माँ भजन
जगदाती पहाड़ों वाली माँ भजन जगदाती पहाड़ों वाली माँ, मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ, मेरा और सहारा कोई ना, मेरी लाज बचाने आ जाओ, जगदाती पहाड़ों वाली माँ, मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ॥ मैं निर्बल निर्धन दिन...