खर दूषण

खर दूषण
खर-दूषण महाबलशाली राक्षस थे जो दण्डक वन में निवास करते थे। रामायण के अनुसार खर दूषण रावण के रिश्ते के भाई थे। जब लक्ष्मण ने सूपर्णखा के नाक कान काट दिए थे तो वो रोती हुयी खरदूषण के पास गयी जो वही चित्रकूट के समीप रहते थे। वो दोनों चौदह सहस्त्र सेना लेकर राम लक्ष्मण से युद्ध करने आये परन्तु अकेले राम ने उन सबका वध कर दिया।